वीरेंद्र सचदेवा ने शकरपुर में श्री बालाजी सेवा संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित 15वें कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज विकास मार्ग शकरपुर में श्री बालाजी सेवा संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित 15वें कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक अभय वर्मा सहित शाहदरा जिला अध्यक्ष श्री दीपक गाबा सहित अन्य पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे।
वीरेंद्र सचदेवा ने इस अवसर पर कांवड़ यात्रियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और शिवभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान है जो हम सभी सनातनी मिलकर इसको पूरा करते हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर कहा कि यह आयोजन न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति हमारे दायित्व की भी स्मृति कराता है। इस बार की कांवड़ियों के लिए दिल्ली की श्रीमति रेखा गुप्ता की सरकार ने शानदार आयोजन किया है ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। यह पहली बार दिल्ली में होगा जब लाखों कांवड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली में 17 भव्य द्वार बनाये गए हैं।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कांवड़ यात्रा को सफल, सुरक्षित और गरिमामय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि शिविरों में साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम, बिजली, मच्छर नियंत्रण, महिला सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।