उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कृषि मंत्री ने किया खाद के दुकानों का औचक निरीक्षण दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट-अजय कुमार पाण्डेय

हाटा,कुशीनगर : यूरिया खाद की उपलब्धता की जमीनी हकीकत जानने तथा निर्धारित दर पर बिक्री हो रही है कि नहीं को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से अधिक दाम पर बेचने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
कृषि मंत्री श्री शाही शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे नगर के जायसवाल फर्टिलाइजर और श्री देवेश सीड्स कम्पनी का कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध थोक बिक्री रजिस्टर ,स्टाक रजिस्टर का गहनता से निरीक्षण किया जिसमें कोई खामी नहीं मिली। इन दुकानों से किसानों को यूरिया खाद किस दर पर दी गई है इसकी जांच उन्होंने दूरभाष पर किसानों से सीधे बात कर ली। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद हमें सरकार द्वारा निर्धारित 266.50 रुपये पर मिली है। इस पर मंत्री श्री शाही संतुष्ट नजर आये। उन्होंने उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को यह हिदायत दी कि यदि कोई दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाय तो उसके ख्रिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद सहित प्रदेश में इसे लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। दोघियों को बख्शा नहीं जायेगा।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी डा मेनका सिंह,डीडी अतरेन्द्र कुमार सिंह,सीओ कसया कुन्दन सिंह सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button