उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
फिलिस्तीन जनता के साथ एकजुटता में वाम दलों ने जंतर मंतर नई दिल्ली पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : फिलिस्तीन के साथ राष्ट्रीय एकजुटता दिवस के तहत मे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व अन्य वामपंथी पार्टियों ने आज जंतर मंतर नई दिल्ली पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीआई (एम) के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड एम ए बेबी ने कहा कि हम चाहते हैं कि गांजा में नरसंहार तुरंत बंद हो और भारत सरकार इजरायल के साथ सहयोग करना बंद करें और फिलीस्तीन मुक्ति का समर्थन करें।
प्रदर्शन में नोएडा से माकपा नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, पिंकी देवी हरकिशन सिंह आशा यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।