उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मैलानी से बिछिया तक पैसेंजर ट्रेन में लगने वाले विस्टाडोम कोच में किया सफर।

शान-ए-अवध इकाई का ग्रुप नेचर वाक करके लखनऊ लौटा

लखनऊ : यूथ हास्टल,शान-ए-अवध इकाई के उपाध्यक्ष एव आजीवन सदस्य  नवीन गर्ग के नेतृत्व में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, लखनऊ के अधिकारी सुनील भटनागर,  संजीव कुमार, श्री के. एस. बाजपेई और  जितेंद्र कुमार ने भाग लिया। आप सभी 7 जून 2025 को प्रातः लखनऊ से दुधवा के लिए निकले,उन्होंने दुधवा टाइगर रिज़र्व के राजकीय विश्राम गृह में ठहरकर जंगल सफारी की, जिसमे उन्होंने वन में स्वछन्द विचरण करते बाघ,गैंडे,हिरन, जंगली शूकर अदि व विभिन्न पक्षियों का अवलोकन किया। तत्पश्चात अगले दिन 8 जून को प्रातः पलिया कलां रेलवे स्टेशन से मैलानी से बिछिया के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में लगने वाले विस्टाडोम कोच से बिछिया तक सफर का आनंद लिया। यह ट्रेन मैलानी,किशनपुर, दुधवा और कतर्नियाघाट के संरक्षित वन प्रभाग के अंदर से निकलती है। उसके पश्चात् कतर्नियाघाट पहुँच कर गेरुआ नदी और कैलाशपुरी बैराज देखकर वापस लखनऊ को प्रस्थान किया और सायंकाल तक आनंदपूर्वक वापस आ गए।

 

Related Articles

Back to top button