उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

जेसीआई के सहयोग से बच्चों को बिठूर स्थित ब्लू वर्ड थीम वाटर पार्क की सैर कराई गई

कानपुर। द स्पोर्ट्स (टीएसएच) में प्रशिक्षण ले रहे अल्प आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 288 बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा रहा। जेसीआई के सहयोग से इन बच्चों को बिठूर स्थित भव्य ब्लू वर्ड थीम वाटर पार्क की सैर कराई गई। पूरे आयोजन के दौरान टीएसएच के कोचिंग स्टाफ ने बच्चों की सुरक्षा और प्रबंधन का बेहतरीन जिम्मा निभाया, जिससे बच्चे निश्चिंत होकर हर पल का भरपूर आनंद ले सके।

ब्लू वर्ड वाटर पार्क में बच्चों ने विभिन्न झूलों, वाटर स्लाइड्स और थ्रिलिंग राइड्स का अनुभव किया। ठंडी फुहारों के बीच मस्ती करते हुए बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह देखकर हर कोई अभिभूत हो उठा। पानी की लहरों के संग नाचते-गाते बच्चों ने बेफिक्री और आनंद से भरा यह दिन अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में शुमार कर लिया।
टीएसएच प्रबंधन और जेसीआई की इस सराहनीय पहल ने बच्चों को न केवल मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि उन्हें आपसी सहयोग, सामूहिकता और जीवन में खुश रहने का महत्व भी सिखाया। आयोजन की व्यापक सराहना अभिभावकों, कोचिंग स्टाफ और समाज के अन्य वर्गों द्वारा भी की गई।

Related Articles

Back to top button