उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने वार्डो में किया प्रवास

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा 46वे स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के अंतर्गत गांव/ शहर वार्ड चलो अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एमएलसी मुकेश शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी ने वार्ड में प्रवास किया। इस दौरान नेताओं ने आपातकाल सेनानी व कार सेवकों, लाभार्थियों और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया। स्वच्छता अभियान भी चलाया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा ध्वज के साथ शोभा यात्रा निकाली।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विक्रमादित्य वार्ड के अंतर्गत बूथ संख्या 272 पर बूथ समिति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आपातकालीन सेनानी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ध्वज लेकर शोभा यात्रा निकाली।
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि 26 /11 आतंकवादी घटना के मुख्य अभियुक्त तहव्वुर राणा का भारत लाया जाना हमारी सरकार की ,मोदी जी की नीतियों की बड़ी उपलब्धि है। 2008 की यह घटना है 6 साल तक यूपीए की मनमोहन जी की सरकार रही लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी विदेश नीति की यह बड़ी जीत है। उसके प्रत्यर्पण में निश्चित रूप से कह सकता हूं जो भी विधि व्यवस्था है उसे उसकी सजा दी जाएगी ।
राहुल गांधी के वक्फ बिल के विरोध पर अध्यक्ष ने कहा कि यह एक राजनीतिक मामला है और निश्चित रूप से जब आपने देखा होगा संसद में जब बहस चल रही थी दोनों भाई बहन भाई बहन का राय मशवरा नहीं आया। यह गरीबों के कल्याण के लिए है और उनके लिए है जो समाज में कमजोर लोग और निश्चित रूप से इस बिल के माध्यम से वक्फ की जमीनों को भूमाफियाओं से छुड़वाने के लिए एक बड़ी मदद मिलेगी जिन पर अवैध कब्जा कर रखा है।
मायावती के वक्तव्य बिल के पुनर्विचार पर अध्यक्ष जी ने कहा है भारत की संसद ने यह पारित किया है यह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान में संसद को अधिकार दिया गया है उस संसद ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए यह बिल पारित किया है और अब यह कानून बन चुका है निश्चित रूप से गरीब आदमी के लिए आम आदमी उसके कल्याण के उसके विकास के लिए सहायक होगा।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बिल के खिलाफ तालकटोरा स्टेडियम में प्रदर्शन करने के जवाब में भूपेंद्र सिंह ने कहा इसके पीछे विपक्षी राजनीति है यह वोट बैंक की राजनीति है जो वोट बैंक की राजनीति देखते हैं उन्होंने कभी देश के विकास के लिए काम नहीं किया है बल्कि विकास को बाधित करने का काम किया है।
मध्य विधानसभा के बाबू कुंज बिहारी वार्ड पर वार्ड चलो अभियान के निमित्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने स्वतंत्रता सेनानी, लाभार्थी एवं बूथ समिति सदस्यों के सम्मान किया।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में हम सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड में बूथ समिति के साथ महा संपर्क अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 2014 से 2025 विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल को पार्टी बनी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने गरीब स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है जन-जन का भरोसा जीता है अब हम कह सकते हैं कि हर किसी को पक्का मकान, घर-घर शौचालय, हर घर जल, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, मुद्रा लोन ऐसी योजनाएं जिसमें गरीब अपने मुखिया धारा से अपने आप को जोड़ काम रहा है और उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पूरे देश में चर्चा का विषय है आज पूरा प्रदेश बीमारू राज्य के तमके से निकलकर एक विकासशील प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज, सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सुविधा देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है सबसे ज्यादा खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश में, ओडीओपी के माध्यम से अनेक लोगों को रोजगार मिल रहा है। देश में नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सशक्त नीतियों की वजह कि अब किसी भी आतंकवादी की हिम्मत नहीं है कि आप अपनी तेरी आंख इस देश पर दिखा सके।।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रमों में रजनीश गुप्ता सुधीर हलवासिया ,अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल, चेतन बिष्ट, योगेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष एसपी कंचन, पार्षद प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा, अनुराग साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।