उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

रजनीश सेठी (सेक्रेटरी, लखनऊ गोल्फ क्लब) ने किया पवित्र ज्वेल्स का उद्घाटन

लखनऊ : राजधानी के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित यूपी सेतु भवन के ठीक सामने पवित्रा ज्वेल्स के भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ । एक हजार स्क्वायर फीट एरिया में बने इस शोरूम का उद्घाटन दिनांक 30 मार्च 2025 को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे श्री रजनीश सेठी (सेक्रेटरी, लखनऊ गोल्फ क्लब) द्वारा फीता काटकर किया गया ।

इस अत्याधुनिक शोरूम की नींव रखनी वाली पवित्रा ज्वेल्स की ओनर पवित्रा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि यह शोरूम टिकाऊ, उच्च गुणवत्ता वाला स्वरोस्की swarovski शानदार संग्रह पेश करके लक्जरी ज्वैलरी शॉपिंग को परिभाषित करने के लिए तैयार किया गया है। लखनऊ और आस पास के लोग यहां आकर एक खास अनुभव प्रदान करेंगे ।
नवरात्रि का प्रथम दिन किसी भी कार्य अथवा व्यापार करने के लिए शुभ माना जाता है। इस प्रथम दिन उद्घाटन के विशेष अवसर पर पवित्रा ज्वेल्स शोरूम ने ग्राहकों के लिए एक विशेष चौंकाने वाला ऑफर निकाला है। इस उद्घाटन ऑफर में पवित्रा ज्वेल्स ने खरीदारी करने पर अपने ग्राहकों को दस प्रतिशत तक की भारी छूट दी।
पवित्रा ज्वेल्स शोरूम ने डिजाइनर आर्ट ज्वेलरी को जगह दी है और अपने ग्राहकों के लिए अपनी माला सेक्शन नाम से एक अनोखा और रोमांचक अनुभव भी तैयार किया है। इस सेक्शन में ग्राहक अपने स्वयं के माला डिज़ाइन कर सकते हैं और तुरंत अपने स्वयं के पेंडेंट के साथ बीडेड नेकपीस प्राप्त कर सकते हैं। पवित्रा ज्वैल्स के अनुभवी डिज़ाइनर ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए उनकी सहायता करेंगे पवित्रा ज्वेल्स शोरूम के डिज़ाइनर आर्ट ज्वेलरी संग्रह में ग्राहकों को मिलेगा एक अनोखा और आकर्षक मिश्रण 925 सिल्वर, सेमी-प्रेशियस और कॉपर बेस्ड ज्वेलरी जो सेमी-प्रेशियस स्टोंस के साथ जड़ी हुई है। शोरूम के ज्वेलरी डिज़ाइनरों ने अपनी कला और कौशल का उपयोग करके इन ज्वेलरी पीसों को बनाया है, जो न केवल ग्राहकों की सुंदरता को बढ़ाएंगे बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी दर्शाएंगे। ज्वेल्स के 925 सिल्वर ज्वेलरी में आपको मिलेगा एक उच्च गुणवत्ता वाला सिल्वर जो न केवल मजबूत है बल्कि आकर्षक भी है।

Related Articles

Back to top button