बालिका विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन

लखनऊ : बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में इस कार्यक्रम को भारत विकास परिषद, महिला शाखा, चौक के सहयोग से आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका साधना रस्तोगी, सदस्य जया और रेखा दुआ का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। तत्पश्चात सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव के द्वारा किया गया। रागिनी यादव एवं मंजुला यादव के निर्देशन में छात्राओं ने निबंध लिखा, पोस्टर बनाए तथा नेताजी के विचारों को प्रदर्शित करते हुए खूबसूरत स्लोगन भी लिखे। कक्षा 7 की शिवानी और सृष्टि मिश्रा ने उनके जीवन परिचय और मूल्यों को बखूबी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजन में ऋचा अवस्थी का पूरा सहयोग रहा। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की चाहत प्रथम और कक्षा 7 की शिवानी द्वितीय स्थान पर रही । पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 7 की शहनाज प्रथम और वैष्णवी शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 7 की नूर सबा प्रथम और सृष्टि मिश्रा द्वितीय स्थान पर रही। इन सभी छात्राओं को भारत विकास परिषद की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में सीमा आलोक वार्ष्णेय,शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, उत्तरा सिंह और मीनाक्षी गौतम उपस्थित रहीं। सभी ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके कार्य की सराहना की।