उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

आरटीओ प्रशासन अयोध्या ने किया ऑटो mated टेस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण 

ड्राइविंग लाइसेन्स के नियमितीकरण हेतु बैठक

अयोध्या : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग अयोध्या द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत आरटीओ प्रशासन की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में बैठक आयोजित की गई जिसका उद्देश्य था कि समस्त वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस से आच्छादित कराना, e रिक्शा चालकों के लाइसेन्स, फिटनेस, टैक्स का नियमितीकरण एवं रिक्शा हेतु ड्राइविंग स्कूल के संचालन को प्रेरित करना। बैठक में श्री एआरटीओ आरपी सिंह एआरटीओ श्री प्रेम सिंह, रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी मारुति ड्राइविंग स्कूल एवं अन्य ड्राइविंग स्कूल खोलने के इच्छुक व्यक्ति उपस्थित रहे।

सबसे पहले e रिक्शा चालकों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 31 मार्च 2021 एवं परिवहन आयुक्त के आदेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने सबको जानकारी दी कि ई रिक्शा/E कार्ट के चालकों को चालन प्रशिक्षण एवं पाठयक्रम अनिवार्य है। अतः इसके अनुसार ट्रेंड चालक ही ई रिक्शा चलाए ताकि उनको यातायात नियमों वाहन का रखरखाव ट्रैफिक तथा मार्ग जानकारी सड़क पर निर्णय क्षमता धारित करते हो । ड्राइविंग स्कूल इस हेतु उप परिवहन आयुक्त कार्यालय लखनऊ में आवेदन कर सकते है। इसके अलावा e कार्ट माल ढोने के लिए व e रिक्शा सवारी के लिए होती hain। ड्राइविंग स्कूल अनुदेशक (instructor) में निर्धारित तकनीकी शैक्षिक योग्यता के साथ 5 वर्षों का न्यूनतम चालन अनुभव भी होना जरूरी है।
बैठक मे समस्याओं और सुझाव पर चर्चा करते हुए उन्हें उचित फोरम पर रखने का भी मत बना।
इससे पूर्व वाहनों की फिटनेस जांच में उत्कृष्टता एवं मानवीय हस्तक्षेप नहीं होने के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे ऑटो मेटेड टेस्टिंग स्टेशन अयोध्या के निर्माणाधीन भवन ट्रैक आदि का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन मे प्रयुक्त की जा रहीं सामग्री की गुणवत्ता जांच मानक अनुरूप लंबाई चौड़ाई व ऊचाई सुनिश्चित करने के निर्देश एआरटीओ को दिए। हैवी वाहनों हेतु अधिक पार्किंग स्पेस बनाने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए व मौखिक बताये गये अन्य जानकारियों संबंधित वैध प्रपत्र कार्यालय मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कर ऑटो मेटेड टेस्टिंग स्टेशन को शीघ्र संचालन योग्य बनाने हेतु आरटीओ ने कहा।
आरटीओ अयोध्या द्वारा जनता से अपील की है कि वाहनों के प्रपत्र वैध रखे एक मुश्त समाधान योजना में बिना जुर्माने टैक्स अदा करे । सभी बिंदुओं पर कार्यवाही हेतु मातहतों को निर्देश दिए गए

Related Articles

Back to top button