उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

भूमि आईएएस द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया

लखनऊ : भूमि ग्रुप परिवार और भूमि आईएएस द्वारा नव वर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार की देर शाम लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड और ठिठुरन से बचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।

भूमि ग्रुप के चेयरमैन बी.एम. सिंह ने कहा कि गरीबों और वंचितों को ठंड के कहर से बचाने और सर्दी के मौसम में चैन की नींद सोने के लिए भूमि ग्रुप के सदस्यों द्वारा हर वर्ष लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कंबल वितरित किये जाते हैं।भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने बताया कि हर व्यक्ति को इस ठंड भरी रात में सुकून से सोने का अधिकार है। सरकार के साथ समाज के लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना होगा। भूमि ग्रुप का यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है।कंबल वितरण हनुमान मंदिर रायबरेली रोड, शनि मंदिर तेलीबाग, आशियाना के विभिन्न रैन बसेरों में बंगला बाजार और शहीद पथ के विभिन्न हिस्से में किया गया।आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।

इस अवसर पर बी एम सिंह प्रदीप सिंह बब्बू के अलावा धनंजय सिंह राणा ओपी श्रीवास्तव डी पी सिंह आर के सिंह जितेंद्र सिंह दीप शंकर वर्मा सहित भूमि ग्रुप की पूरी टीम उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button