उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए प्रदेश कलारीपयट्टू टीम में लखनऊ से 8 खिलाड़ी चयनित

लखनऊ : उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए चयनित उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में लखनऊ से आठ खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे।

28 और 29 दिसंबर को दो दिवसीय प्रदेश प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार 29 दिसंबर को देर रात तक चले मुकाबले के बाद प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने इंडियन कलारीपयट्टू फेडरेशन ऑब्जर्वर विजयलक्ष्मी की सहमति से प्रदेश टीम की घोषणा की।

घोषित टीम में मानसी जायसवाल चुवाडुकुल लाठी तलवार ढाल , ज्योति – हाई किक और मेयपट्टू, समीक्षा सिंह – उर्मी और 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में , ज्योति (+5.3) शिवांगी गौतम (-5.3) हाईकिक और उर्मी ढाल युगल, साहिल वर्मा और सनी लाठी और तलवार ढाल युगल , सनी- हाइ किक(-5.3) हाईकिक सभी लखनऊ से) सैयद अयूब अली – चुवाडुकुल (गोंडा), प्रशांत सिंह उर्मी प्रदर्शन (रायबरेली), काजल साहू फाइट 70 किलोग्राम भार वर्ग ( फर्रुखाबाद) उत्तराखंड में आयोजित 38 में राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button