उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

अटल मेले मे hpv वैक्सीन हस्ताक्षर अभियान का प्रचार प्रसार किया गया

लखनऊ : लखनऊ के दिलकुशा गार्डेन मे शुरू हुए अटल स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन भी संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने मेले के दूसरे दिन शहरी वा ग्रामीण क्षेत्रो से आये नागरिकों को संस्था की तरफ़ से होम्योपैथिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.

अटल मेले मे hpv वैक्सीन हस्ताक्षर अभियान का प्रचार प्रसार किया गया जिसमे किशोरियों को मुख्य रूप से 9 से 14 वर्ष की आयु मे टीकाकरण करवाने के प्रति जागरूक किया गया संस्था के स्टाल पर दूसरे दिन 183 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.इस मौके पर संस्था की संस्थापिका डॉ सुमेधा त्रिवेदी, डॉ शर्मा, डॉ राहुल, सुधा शुक्ला, शालिनी शुक्ला, लक्ष्मी गौतम, कुमार रवि मौजूद रहे.अटल मेले के समापन पर स्वास्थ्य के छेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु संस्था को सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button