उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय चित्रांकन शिविर का शुभारम्भ
गोरखपुर : राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर द्वारा 24 दिसंबर 2024 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय चित्रांकन शिविर का शुभारम्भ संग्रहालय के प्रदर्शनी हाल में किया गया। जिसमें गोरखपुर के 18 युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों द्वारा अटल जी की स्मृतियों पर आधारित चित्रों का सृजन किया जा रहा है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ किया गया। प्रतिभागी कलाकारों द्वारा वाजपेयी जी के व्यक्तित्व पर बहुत ही सुंदर-सुंदर चित्रों का अंकन किया जा रहा है। 25 दिसंबर 2024 को उक्त चित्रांकन शिविर का समापन एवं सृजित चित्रों की प्रदर्शनी का सायं 4:00 बजे उद्घाटन किया जाएगा।