उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

नीरज सिंह के संयोजन में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले मे पहले दिन 8775 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया

लखनऊ । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का उद्घाटन लखनऊ के दिलकुशा लॉन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वयं दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल और बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।

इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।

भाजपा नेता नीरज सिंह के संयोजन में विगत 5 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहे स्वास्थ्य मेले में आज पहले दिन 8775 पंजीकरण और टेस्ट हुए जबकि 113 अल्ट्रासाउंड किये गए। 361 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 128 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल वितरित की गई। 10 लोगों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेशन भी किया।
नीरज सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और अटल जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनके साथ जुड़ी यादों को साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की महानता का स्मरण करते हुए प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं‌
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी. लखनऊ अटल जी के दिल में बसता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे.” उन्होंने अटल जी के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजिरजवाबी और सहजता का जिक्र किया।

उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल जी के चर्चित जवाब को याद करते हुए कहा, “एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, बशर्ते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें, तो अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें.’ इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.”

‘उन्होंने देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी’

रक्षा मंत्री ने अटल जी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “मुझे उनके साथ एक अभिभावक का स्नेह और मंत्रिमंडल में सहकर्मी के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनकी सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी. उन्होंने कहा था, ‘सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए.’ यह उनकी दूरदर्शिता और सिद्धांतवाद का प्रमाण था.”

‘उनके विचार आज भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक’

कार्यक्रम में बच्चों की ओर से अटल जी के जीवन पर प्रस्तुत की गई झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रक्षा मंत्री ने भरपूर सराहना की. उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा, “अटल जी के विचार और योगदान आज भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक हैं.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश विकास के हर पैमाने पर देश के अन्य राज्यों से आगे खड़ा है. सीएम योगी के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों ने यूपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह प्रदेश अटल जी के सपनों का साकार रूप बनता जा रहा है.”

मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि सिर्फ पूर्वांचल में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर हो गई है।

प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार आपके स्वास्थ्य कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि
मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि जन औषधि केंद्र की जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए उसकी कई दुकान लखनऊ में भी खुली है।सस्ती दवा और अच्छी दवा अगर प्राप्त करनी है तो इन केदो में प्राप्त कर सकते हैं

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज से भारत में वही आज उनकी संख्या बढ़कर 780 हो गई है ।
एमबीबीएस की सीट्स मात्र 50000 हुआ करती थी आज उसकी भी संख्या बढ़कर 2 गुना से अधिक 120000हो गई है ।

साथियों उत्तर प्रदेश में भी हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार भाजपा की डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य कल्याण के लिए पूरी तरह से काम कर रही है।
योगी जी ने जितने भी काम किये है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।

चाहे मेडिकल कॉलेज की संख्या हो या एमबीबीएस की सीट की बात हो इस प्रदेश ने लगातार नया-नया रिकॉर्ड कायम किया है इसके लिए भी मैं उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं ।
आने वाले समय में हर जिले में एक एक मेडिकल कॉलेज होगा और दिन पर दिन सुविधाएं बेहतर होती जाएगी ऐसा मेरा मानना है ।
वैसे तो योगी जी के आने के बाद अच्छे अच्छों की तबीयत दुरुस्त हो गई है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे। उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयान उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया। उनके कार्यों की प्रेरणा से आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी। अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन नीरज सिंह के संयोजन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2020 से 2023 के बीच इस मेले से 50 हजार से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया है।

*सीएम योगी ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जमकर प्रशंसा*

सीएम योगी ने अटल जी को भारतीय राजनीति का ‘अजातशत्रु’ बताते हुए कहा कि उनकी सहजता और सरलता ने सभी वर्गों का दिल जीता। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में लखनऊ का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आज रक्षा मंत्री ने 662 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर लखनऊवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने कहा कि मेले में कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और ब्लाइंड स्टिक जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना कर दी गई है और उपकरण वितरण के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

*हजारों लोग उठा रहे हैं अटल स्वास्थ्य मेले की सुविधाओं का लाभ- सीएम योगी*

अटल स्वास्थ्य मेले में हजारों लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। मेले में आयुष्मान कार्ड, मातृ वंदना योजना और टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि यह मेला अटल जी की अन्त्योदय की भावना को साकार कर रहा है। साथ ही, उन्होंने आयोजक नीरज सिंह और उनकी टीम को इस मेले की सफलता के लिए बधाई भी दी।

*लखनऊ को मिली कई परियोजनाओं की सौगात*

सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। 256 करोड़ रुपये की लागत से 136 परियोजनाओं का उद्घाटन और 386 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊवासियों को समर्पित है। लखनऊ का यह स्वास्थ्य मेला अटल जी की सोच और समर्पण का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य और विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में पूज्य अटल जी के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य रक्षा मंत्री जी कर रहे है। लखनऊ में रिंग रोड, अनगिनत ओवर ब्रिज, अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल 3 एयरपोर्ट और गोमती नगर रेलवे स्टेशन सहित अनेको विकास कार्य हुए हैं।
लखनऊ में ब्रह्ममोस् मिसाइल भी बनते देख रहें है जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का काम करेगी।

कार्यक्रम संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि अटल जी की जन्म शताब्दी पर विगत 5 वर्षों से आयोजित स्वास्थ्य मेला अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वास्थ्य मेला का कार्यक्रम उत्तर भारत के सबसे बड़े स्वास्थ्य मेले का रूप ले चुका है। 2019 में पहले स्वास्थ्य मेले में 7,500 हजार ने रजिस्ट्रेशन कराया 20-21 में जब कोविड महामारी से जूझ रहे थे तब 11000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 2022 में बढ़कर 14000 और 23 में 20000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ्य मेले मैं निशुल्क सुविधाओं का लाभ लिया। विकलांगों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन, कमजोर नजर वालों को आंखों का चश्मा और मरीज व जरूरतमंदों को चिकित्सीय व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रहे हैं।
70 वर्ष से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, इंजी. अवनीश सिंह, रामचंद्र प्रधान, विधायक ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, जय देवी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम समापन पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Back to top button