शिलालेख फाउंडेशन के तत्वावधान में शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न
लखनऊ : 21 दिसम्बर 2024 को शिलालेख फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस आशय की जानकारी देते हुए शिलालेख फाउंडेशन की कार्यकारी अध्यक्ष सरोज लता ने बताया कि शिलालेख फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने परिवार से पृथक रह रहे बच्चों के साथ यह कार्यक्रम मनाया जाता है , जो गत वर्ष हरदोई जनपद में जिला कारागार में निवासरत महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया था । इसी श्रृंखला में शिलालेख फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष राजकीय बालगृह बालक मोहान रोड लखनऊ का चयन किया गया है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूनीसेफ की मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन रिजवाना परवीन ने कहा कि गर्म कपड़ों के साथ शिलालेख परिवार का जो आत्मीय स्नेह इन बच्चों को मिला है वह सराहनीय है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी सूर्य कान्त चौरसिया ने कहा बालगृह में रहने वाले बच्चों को वास्तव में स्नेहिल स्पर्श की आवश्यकता है और इस रिक्तता को स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा ही पूरा किया जा सकता है ।
इस मौके पर उपस्थित न्यायपीठ बाल कल्याण समिति हरदोई के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुस्कुराहट बच्चों का अधिकार भी है और इनका गहना भी है । आज के कार्यक्रम से जो बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कुराहट आई है उसकी तुलना में दुनिया की सारी दौलत कम है ।
शिलालेख के सचिव चन्द्रेश शेखर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अधीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर राजकीय बालगृह के अधीक्षक रामकिशन अवस्थी , पीटी प्रशिक्षक दिनेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।