बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने किया दिलदार नगर में इंजीनियरिंग कालेज का शुभारंभ
गाजीपुर : जनपद के हुसैनाबाद दिलदार नगर में नेशनल अकादमी ऑफ फायर & सेफटी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट के उद्घाटन समारोह मे जद यू के उत्तर प्रदेश ईकाई के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री (बिहार सरकार) ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परवेज़ खान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे, प्रदेश प्रवक्ता विनीत तिवारी, जद यू के बरिष्ठ नेता और संस्थान के संस्थापक नौशाद खान, जद यू की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह ,मंडल संयोजक आजमगढ़ अभिषेक राय, जिलाध्यक्ष आर. के. सिंह, के पी सिंह समारोह में शामिल रहे। मंच संचालन आसिफ ने किया, जिसमे आस पास के हज़ारों लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार ने, बिहार प्रांत के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए, जनता को संबोधित किया, वहीं संस्थान के संस्थापक का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाओं सहित बधाई दी|
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने बिहार के मदरसों की बेहतर सुविधाओं व मदरसों के शिक्षकों के बेतन बढ़ाने का जो बिहार सरकार ने अल्पसंख्यकों के हित में किए गए अनेकों कार्यों को, जनता के समक्ष रखा, वहीँ उत्तर प्रदेश की महान जनता ने देश को दस- दस प्रधान मन्त्री दिया परन्तु फिर भी उत्तर प्रदेश के मदरसों का बुरा हाल है | उत्तर प्रदेश में मदरसों का हालत तुरंत सुधार होना चाहिए जिससे अल्पसंख्यकों की शिक्षा की स्थिति बेहतर बन सके | साथ में तकनीकी शिक्षा का महत्व एवं बिहार सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे किये गये काम का जिक्र किया |