स्वावलंबी भारत अभियान जिला समिति एवं स्वदेशी जागरण मंच की संयुक्त बैठक सम्पन्न
नई दिल्ली : स्वावलंबी भारत अभियान जिला समिति एवं स्वदेशी जागरण मंच की संयुक्त बैठक प्रकृति कुंज , दिल्ली रोड पर सम्पन्न हुई ।
बैठक में स्वदेशी मेला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी आयोजन के सन्दर्भ में विचार मंथन किया गया । विभाग प्रमुख विपिन ने बताया स्वदेशी मेला में स्टाल लगाने के लिए दिव्यागों , महिलाओं एवं युवाओं को वरीयता दी जायेगी ।
सभी आनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि , एनजीओ , व्यापार मंडल एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
अपना उधोग लगाने के इच्छुक युवाओं का उधोग एवं बैंक अधिकारियों से संवाद कराया जायेगा ।
बैठक में 37 करोड़ स्टार्टअप्स का देश पुस्तक का विमोचन किया गया ।
बैठक में प्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र अटल , सेवा प्रमुख*सहारनपुर महानगर नीरू सिंह , अभाविप जिला प्रमुख विनीत चौधरी , महानगर कार्यसमिति सदस्य रिषभ त्यागी , कार्यक्रम संयोजक अमित चौबे , उषा गुप्ता , सुषमा रामपाल , बबीता , अनुरंजन, गुप्ता , रामदीप बंसल उपस्थित रहे ।