कांग्रेस ने देशभर में किए विरोध-प्रदर्शन
वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस पार्टी सरकार के अहंकार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार लड़ती रहेगी
नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के भ्रष्टाचार को संरक्षण देने, मणिपुर में बिगड़ती स्थिति को रोकने में विफलता और संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में देश भर में राजभवनों पर प्रदर्शन किए।
देश भर के राज्यों की राजधानियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के तत्वावधान में पार्टी के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी प्रतिष्ठित स्थलों पर एकत्र हुए और मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राजभवन तक मार्च निकाला।
यहां जारी बयान में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और अग्रणी संगठनों के सदस्यों सहित लाखों लोगों ने इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।”
अडानी के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हाल ही में गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए अभियोग ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और बाजार में हेरफेर के खतरनाक गठजोड़ को उजागर किया है। इन खुलासों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और भाजपा द्वारा संसदीय बहस की अनुमति न देना स्पष्ट रूप से उच्चतम स्तर पर मिलीभगत का संकेत है। सत्ता का यह अहंकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच विश्वास को खत्म कर रहा है, आर्थिक स्थिरता और लाखों लोगों की आजीविका को खतरे में डाल रहा है।”
मणिपुर संकट पर वेणुगोपाल ने कहा, “मणिपुर राज्य हिंसा, अराजकता और निराशा की चपेट में है। महीनों की अशांति के बावजूद, केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें सार्थक कार्रवाई करने में विफल रही हैं। यह भाजपा की उदासीनता और शासन करने में असमर्थता का ज्वलंत उदाहरण है। प्रधानमंत्री का मणिपुर जाने से इनकार करना और एक अक्षम मुख्यमंत्री का बनाए रखना लोगों की दुर्दशा के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है।”
वेणुगोपाल ने बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी की भी निंदा की। इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए उन्होंने कहा, “यह भाजपा की घृणित मानसिकता को दर्शाता है।”
वेणुगोपाल ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के अहंकार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार लड़ती रहेगी। आज का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक शुरुआत है।”
बुधवार को हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान असम और उत्तर प्रदेश में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “विरोध प्रदर्शन के दौरान गुवाहाटी में मृदुल इस्लाम और लखनऊ में प्रभात पांडे की मौतें बेहद दुखद हैं। ये दिल दहला देने वाली घटनाएं भाजपा सरकार की दमनकारी मानसिकता का सीधा परिणाम हैं। शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के लिए पुलिस की बर्बरता का इस्तेमाल लोकतंत्र में बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।” वेणुगोपाल ने इन घटनाओं की स्वतंत्र जांच और संबंधित अधिकारियों से तत्काल जवाबदेही की मांग की। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ एकजुट है और न्याय के लिए लड़ेगा। पार्टी और उसके आदर्शों के लिए उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।”