उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

केप्री ग्लोबल ने नोएडा में नए ऑफिस के साथ अपने टेक फुटप्रिंट का विस्तार किया

लखनऊ : देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन्स) ने नोएडा में अपने नई टेक्नोलॉजी ऑफिस का उद्घाटन किया। अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए उठाए गए इस कदम से जाहिर होता है कि, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों को ध्यान में रखकर एवं टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉल्यूशंस पेश करने के इरादे पर अटल है।

केप्री ग्लोबल के ऑफिस पहले से ही गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में मौजूद हैं और अब नोएडा का ऑफिस भी इसमें शामिल हो गया है, जो कंपनी के डिजिटल ट्रान्स्फर्मेशन के सफर में एक बड़ा कदम है। अत्याधुनिक सुविधा ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और फाइनेंशियल सर्विसेज को व्यवस्थित करने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाने पर ध्यान देगी। नोएडा केंद्र के मुख्य प्रोजेक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स में प्रगति शामिल होगी।
केप्री ग्लोबल कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राजेश शर्मा ने इस उपलब्धि पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा,
“केप्री ग्लोबल में, हम अपने हर फैसले में ग्राहकों को ध्यान में रखते हैं, जिसमें इनोवेशन की अहम भूमिका होती है। नोएडा में हमारे टेक्नोलॉजी ऑफिस की शुरुआत से यह जाहिर होता है कि, हम तेज़, स्मार्ट और अधिक पर्सनलाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने के इरादे पर अटल हैं। यह पहल एक स्केलेबल डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है, जो हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करती है।”
GenAI पर आधारित इनोवेशन: व्यक्तिगत लोन की पेशकश से लेकर निर्णय लेने में AI की भूमिका तक, लेन्डिंग का भविष्य यहीं है।
एडवांस्ड एनालिटिक्स: AI पर आधारित वास्तविक समय की जानकारी, ताकि ग्राहकों को समझदारी से फैसला लेने में मदद मिल सके।
उम्दा कामकाज: ऑटोमेशन एवं मशीन लर्निंग से कामकाज बेहतर होगा, लागत कम होगी और प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन से ग्राहकों को बेमिसाल अनुभव मिलेगा।
केप्री ग्लोबल अपनी सभी पेशकश में टेक्नोलॉजी को शामिल करके अपने विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए अनुभव के मायने को बदलना चाहता है। जिसमें गोल्ड लोन, होम लोन और एमएसएमई लोन शामिल हैं। कंपनी लगातार बदलती हुई आर्थिक परिस्थितियों के साथ तेजी से तालमेल बिठाने के लिए बेहद प्रभावी और महत्वपूर्ण समाधान प्रदान करने की कोशिश कर रही है। इनोवेशन को बढ़ावा देना और ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देकर फाइनेंस के भविष्य को बेहतर बनाना ही केप्री ग्लोबल का विजन है, जिसे नोएडा में नए ऑफिस की शुरुआत से और मजबूती मिली है।

Related Articles

Back to top button