उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी इंजीनियर रंजीत कुमार निषाद ने गोरखपुर निषाद हत्या कांड पर दुख व्यक्त किया

पटना (बिहार) : भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी इंजीनियर रंजीत कुमार निषाद ने गोरखपुर निषाद हत्या कांड पर दुख व्यक्त किया है। स्वर्गीय शिवधनी निषाद को सरेआम घर में घुसकर बाहुबलियों ने गोली मार दी।घर जला दियाl इशमे प्रशाशनिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी की घोर लापरवाही हुई है। इनके उपर गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा किया जIय और इसे फास्ट ट्रैक न्याय पर किया जाय।

इंजीनियर रंजीत कुमार निषाद ने माननीय योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि दोशियों को कड़ी से कड़ी सजा और स्वर्गिय शिवधनी की पत्नी को एक करोड़ रुपये का मुवावजा,घर, एक सरकारी नौकरी और शस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा। जिससे उनका परिवार निर्भय होकर रह सके।

 

Related Articles

Back to top button