उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
हम बंगला देश में हिंदुओं पर होने वाले ज़ुल्म की भरपूर भर्त्सना करते हैं : नवाबज़ादा सै. मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : हम सभी बंगला देश में हिंदुओं पर होने वाले ज़ुल्म की भरपूर भर्त्सना करते हैं । सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि हिंदुओं पर होने वाले ज़ुल्म हर हाल में बंद होने चाहिए। इस तरह का बुरा सलूक किया जाना सरासर ना इंसाफ़ी है। नवाबज़ादा रज़ा ने सिर्फ़ बांग्लादेश ही नहीं तमाम मुल्कों से अपील की के वह वहाँ रहने वाले अक़्लियतों की जान वा माल की हिफ़ाज़त करे। दूसरे मज़हब के लोगों के साथ बुरा सलूक करना इस्लाम कभी भी नहीं सिखाता । हम दुआ करते हैं कि बांग्लादेश की सूरतेहाल जल्द से जल्द बेहतर हो और वहाँ अमन व चैन क़ायम हो ।