विदिशा पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लखनऊ : भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति एवं एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर द्वारा आज रविवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विदिशा पार्क, महानगर विस्तार में किया गया। शिविर में अन्य विभिन्न प्रकार के चिकित्सा पद्धतियों का भी स्टाल लगा हुआ था।एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर के निदेशक डॉ पार्थ प्रतिम ने बताया कि निःशुल्क शिविर में मरीजों को एक्यूपंक्चर,इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर,कपिंग(हिजामा), पी एन एस टी एंड बी सी एम द्वारा मरीजों को चिकित्सा मुहैया कराया गया। साथ ही, एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी। शिविर में लगभग 115 मरीजों ने पंजीकरण कराया तथा इलाज कराया।
शिविर व्यवस्थापक डॉ. नजमा ने बताया कि पंजीकृत मरीज अगर एक महीने में हॉस्पिटल में चिकित्सा लेने आयेंगे तो उन्हें 25% का छूट दिया जाएगा। शिविर में डॉ सुधांशु अग्रवाल,श्री कृष्ण कुमार, अब्दुल कादेर, नीलम, रेनू,आलमीन,नीतू एवं सलमा ने शिविर को सफल बनाया।