अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य पालिका परिषद ने जनसुविधाओं की समस्याओं के निवारण हेतु बापूधाम और वाल्मीकि बस्ती में “जनसुनवाई कार्यक्रम” आयोजित किया
नई दिल्ली : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने जनसुविधाओं के लिए “जनसुनवाई कार्यक्रम” का आयोजन किया, जिसमें पालिका परिषद अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, और परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि ने कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनियों में पहुंचकर वहां रहने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए समुचित निर्देश दिए। आज यह कार्यक्रम वाल्मीकि सदन, मंदिर मार्ग और बापूधाम, चाणक्यपुरी में आयोजित किये गए।
अध्यक्ष – केशव चंद्र ने इस अवसर पर कहा कि आम जनता को हमसे मिलने में अक्सर प्रोटोकॉल और अन्य बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसी कारण हमने जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं को सुनने और उन्हें तुरंत समाधान प्रदान करने का प्रयास किया है।
पालिका परिषद – अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रशासन की जनता के द्वार जाकर उनकी समस्याओं को हल करने के आह्वान के अंतर्गत आज हमारा पहला प्रयास यहां आना हुआ है । यहां की जनसुविधाओं से संबंधित समस्याओं को सुनकर हम इन्हें जल्द से जल्द इसका निवारण समयबद्धता से करेंगे।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी से संबंधित बापू सदन पर यह आयोजन हमें सेवा और समर्पण का सच्चा अर्थ समझाता है। गांधी जी के 214 दिनों के यहां प्रवास से जुड़े इस स्थल को संरक्षित करना हमारी धरोहर को सहेजने का प्रयास है। श्री केशव चंद्र ने कहा कि बापू – गांधी जी ने अपना समय वाल्मीकि सदन में बिताया और यहां उनकी पुरानी तस्वीर मौजूद है, परिषद इन ऐतिहासिक तस्वीरें और धरोहर को संग्रहित और संरक्षित करेगी ।”
उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि यह वही स्थान है जहां से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। स्वच्छताकर्मियों और यहां रहने वाले अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है क्योंकि वे ही हमारे स्वच्छता जनांदोलन की रीढ़ है । इसके बिना शहर और नई दिल्ली को स्वच्छ देखने की परिकल्पना भी नहीं कि जा सकती है ।
हमारा उद्देश्य है कि जहां ये कर्मचारी रह रहे है, इन इलाकों के पुनर्विकास और निवासियों की कठिनाइयों को सुलझाने पर अपना ध्यान केंद्रित करें। बापूधाम और वाल्मीकि बस्ती में मौजूद क्वार्टरों की मरम्मत, सीवरेज और जल निकासी लाइनों के प्रतिस्थापन, और अन्य सुधार कार्य प्रगति पर हैं। हमारा प्रयास है कि यह काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो और निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलें।
कार्यक्रम के दौरान सिविल इंजीनियरिंग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, सीवरेज, और जलापूर्ति से संबंधित समस्याएं सामने आईं। इस अवसर पर ही मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि सदन के लिए रुपये 7.80 करोड़ की अनुमानित लागत से एक परियोजना के तहत विभिन्न विकास और उन्नतिकरण के कार्य किये जायेंगे । इसकी रूपरेखा का ब्यौरा भी उन्होंने विस्तार से दिया ।
श्री चहल ने यह भी बताया कि बापूधाम के 296 टाइप-1 क्वार्टरों और वाल्मीकि सदन के 321 क्वार्टरों में मरम्मत और पुनर्विकास के तहत सीवरेज और ड्रेनेज लाइनों का प्रतिस्थापन, सीसी फ्लोरिंग, बालकनी संरचनाओं को मजबूत करना, और ओवरहेड टैंकों के प्रतिस्थापन जैसे कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं।
वाल्मीकि सदन और बापूधाम के निवासियों ने कार्यक्रम के दौरान पानी की कमी, प्लास्टर की मरम्मत, सीवरेज ब्लॉकेज, बाथरूम और टॉयलेट की रिपेयर, हॉटिकल्चर ब्यूटीफिकेशन, स्ट्रीट लाइट्स, और आवारा पशुओं की समस्याएं बताईं। परिषद के विभागाध्यक्षों ने इन सभी समस्याओं को हल करने के लिए समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
श्री चहल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ” विकास भी और विरासत भी” उद्देश्य के साथ आज यह है यह जनसुनवाई कार्यक्रम जनता की समस्याओं के समाधान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें एनडीएमसी ने निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी है और विकास कार्यों की नियमित निगरानी का आश्वासन दिया है।
श्री चहल ने यह भी बताया कि बापूधाम आवासीय परिसर के लिए लगभग रुपये 70 लाख की एक विकास की परियोजना पर कार्य चल रहा है और रुपये 37 लाख की एक और परियोजना पाइपलाइन में है ।
इस अवसर पर पालिका परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि ने सभी निवासियों को उनकी समस्याओं के शीघ्र निवारण के आश्वासन दिया और कहा कि उनके आफिस और घर के दरवाजे प्रत्येक नागरिक की सुनवाई के लिए हर समय खुले है और खुले रहेंगे ।