यूरो किड्स के वार्षिकोत्सव में इतांशी व अभिती ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर के ऑडिटोरियम में 28 नवम्बर 2024 को यूरो किड्स विशाल खंड गोमती नगर का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्कूल के सभी कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मे इतांशी श्रीवास्तव ,यूरो जूनियर ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना वह Nature’s सिम्पनी की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया था.
अभिती श्रीवास्तव यूरो सीनियर के ग्रुप द्वारा The Divine Creation को लोगों ने खूब सराहा, बच्चों द्वारा अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में यूरो किड्स की प्रिंसिपल श्रीमती सुमन अग्रवाल व अनूप अग्रवाल ने स्कूल के सभी टीचर्स, स्टाफ, आमंत्रित अभिभावक तथा बच्चों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।