उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए रामगोपाल सिंह

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) जीवन बीमा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी अपने उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है। और साथ ही अपने अभिकर्ताओं के साथ भी खड़ी दिखती है।
जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारतीय जीवन बीमा निगम राजाजीपुरम के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक सर्वेश कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रामगोपाल सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर सहायक शाखा प्रबन्धक विकेश पाण्डेय, सीएलआईए आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
होटल सामड़ा में आयोजित वार्षिक मीटिंग के मौके पर वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मान करने में एलआईसी पीछे नहीं रहती। अक्टूबर माह में गोवा में आयोजित गोवा कन्वेंशन में शाखा की ओर से गौरव प्राप्त करने वाले रामगोपाल सिंह को आरएम पी.के. सक्सेना द्वारा सम्मानित किए गए।

Related Articles

Back to top button