दिल्ली सरकार विधानसभा सत्र में 29 नवम्बर को 2023-24 का आउट कम बजट प्रस्तुत करे : वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज मुख्य मंत्री आतिशी मार्लेना से मांग की है कि दिल्ली सरकार आगामी विधानसभा सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2023-24 का “आउट कम बजट” प्रस्तुत करे और जनता को बताये की आखिर क्यों सरकार अपने 22 विभागों की 248 स्कीमों के लिए अक्टूबर 2023 में तय टार्गेट हासिल करने में विफल रही।
श्री सचदेवा ने कहा है कि तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी सरकार द्वारा बजट टार्गेट पूरे करने के बड़े बड़े दावों के बीच 2017-18 वर्ष के बजट पर “पहला आउट कम बजट” प्रस्तुत किया और मार्च 2023 में 2022-23 का आखिरी “आउट कम बजट” प्रस्तुत कर कर खुद की पीठ थपथपाई थी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि सच यह है 2022-23 वित्त वर्ष से ही दिल्ली सरकार की आर्थिक स्थिती पूरी तरह खराब हो चुकी है और दिल्ली में विकास कार्य भी पूरी तरह ठप्प है और इसीलिए सरकार ने “आउट कम बजट” प्रस्तुत करना बंद कर दिया है।