उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

उ.प्र. में विधानसभा के उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवम्बर करने के निर्णय का रालोद ने किया स्वागत

चुनाव आयोग ने यह निर्णय लेकर आम जनमानस की भावना का सम्मान किया : अनिल दुबे

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

   लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने उ.प्र. में विधानसभा के उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवम्बर करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय लोकदल की मांग को स्वीकार करते हुए जो निर्णय लिया है उससे विधानसभा उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर निश्चित रूप से मतदान का प्रतिशत बढेगा। चुनाव आयोग ने यह निर्णय लेकर आम जनमानस की भावना का सम्मान किया है
ज्ञातव्य है कि  17 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में श्री दुबे ने कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा उ.प्र. में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर 2024 घोषित की गयी है, इस संदर्भ में  आपका ध्यान इस विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शुक्रताल की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा, जहा प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत विशाल मेला लगता है। इस मेले में इस क्षेत्र के लाखों किसान गंगा स्नान हेतु पूर्णमासी से पांच-पांच, छह-छह दिन पूर्व अपने परिवार सहित गंगा तट पर डेरों में आकर बस जाते हैं।
ज्ञापन में कहा गया था कि इस वर्ष गंगा स्नान का पर्व 15 नवम्बर 2024 को पड रहा है और इसी अवधि में मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव 13 नवम्बर 2024 को सम्पन्न होगा। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लाखों किसान और उनके परिवार मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। इस स्थिति को देखते हुये इस चुनाव की तिथि 13 नवम्बर के स्थान पर 20 नवम्बर 2024 निर्धारित कर दी जाय। जिससे क्षेत्र के किसान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

 

Related Articles

Back to top button