श्री खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से मना अन्नकूट महोत्सव
खाटू श्याम मंदिर में पच्चीस हजार से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया अन्नकूट प्रसाद
लखनऊ : बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब देखते ही बन रहा था पूर्वाह्न में श्री श्याम बाबा की आरती के बाद महाभोग लगाकर प्रसाद का वितरण आरंभ किया गया जिसमें पच्चीस हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉ दिनेश शर्मा उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा, महामंत्री रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मोनी अग्रवाल ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री श्याम परिवार लखनऊ महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार अन्नकूट महोत्सव में पूरे लखनऊ महानगर के श्याम भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया आए हुए सभी भक्तों के लिए तीन प्रमुख जगहों पर प्रसाद वितरण का स्थल बनाया गया था जिसमें सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया ।
वही कोषाध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव मैं प्रसाद की बड़ी महिमा है जिसके तहत पच्चीस हजार से अधिक भक्तों को प्रसाद कराया गया।