तहसील चौरी चौरा में की गयी दो दिन की कलम बंद हड़ताल
गोरखपुर : बार एसोसिएशन चौरी चौरा का धरना उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण को लेकर विगत एक माह 6 दिन से अनवरत जारी है। इसी क्रम में तहसील चौरी चौरा में दो दिन की कलम बंद हड़ताल की गयी है जिसमें उप निबंधक कार्यालय एवं ग्राम न्यायालय भी पूरी तरह से बाधित है। 13 सितम्बर 24 को बार एसोसिएशन चौरी चौरा की याचना पर आंदोलन के समर्थन में जनपद के समस्त तहसील बार एसोसिएशन व कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन व कमिश्नर कोर्ट एवम् सिविल बार एसोसिएशन आंदोलन का समर्थन करने को तैयार है और पूरे जिले में 13 सितम्बर 24 को न्यायिक बहिष्कार की घोषणा की गई है। 12 सितम्बर के आंदोलन में बढ़-चढ़कर के सत्याग्रह किया गया। जिससे एक भी रजिस्ट्री चौरी चौरा में नहीं हुई. यदि इसके बावजूद उप जिलाधिकारी प्रशान्त वर्मा का स्थानांतरण नहीं किया गया तो 18 सितम्बर 24 को तहसील मुख्यालय पर जिले के समस्त बार संगठनो की महापंचायत कर के सभी की राय से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस आंदोलन में चौरी चौरा संघ के सभी अधिवक्ताओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया.