भारतीय स्टेट बैंक चौरी चौरा एवं काकोरी व जंगल कोरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू
चंद्रशेखर मणि त्रिपाठी एडवोकेट के नेतृत्व में 12 से 18 सितंबर तक क्रमिक अनशन चलेगा
गोरखपुर : भारतीय स्टेट बैंक चौरी चौरा एवं काकोरी व जंगल कोरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के संदर्भ में चंद्रशेखर मणि त्रिपाठी एडवोकेट ने 9 सितंबर को तहसील मीटिंग हॉल में एक आवश्यक बैठक की थी उसमें दर्शाया गया था कि यदि तत्काल की व्यवस्था नहीं की जा रही है जांच नहीं की जा रही है तो 12 से 18 सितंबर तक क्रमिक अनशन चलेगा.
आम नागरिकों की मांग है कि उक्त बैंकों में हुए भ्रष्टाचार की जांच निष्पक्ष भाव से कराकर उचित कार्रवाई करने का प्रबंध करें. शासन व प्रशासन आशा एवं विश्वास व्यक्त की गयी है कि शासन एवं प्रशासन समय के अंतर्गत ही इसकी जांच कर कर उचित व्यवस्था करेगा।
उक्त अनशन इसलिए किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री की बात ना तो स्टेट बैंक आफ इंडिया के बड़े हुक्मरान मान रहे हैं ना ही रिजर्व बैंक आफ इंडिया के बड़े उपरांत मान रहे हैं यह मानेंगे किसकी बात ना तो यह लोग सुप्रीम कोर्ट की बात मान रहे हैं ना मन की बात मान रहे हैं ना पीएमओ की बात मान रहे हैं. इसका निदान कहां से होगा और कैसे होगा.