माधव मंदिर में राधा अष्टमी पर भाव विभोर हुए भक्त
लखनऊ। डालीगंज स्थित श्री राधा माधव सेवा संस्थान के तत्वधान में बुधवार को श्री माधव मंदिर परिसर में श्री राधा अष्टमी प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मन्दिर मे आयोजित भजन संकीर्तन पर भक्त भावविभोर होकर नाचे। राधे राधे , जय श्री राधे के स्वर गूज उठे।
प्रवक्ता अनुराग साहू बताया कि राधा अष्टमी पर्व पर राधा रानी बनारसी वस्त्र, भव्य फूलो का श्रंगार कर अपराहन 12 बजे महाआरती कर राधा रानी पर फूलो की वर्षा कर आलौकित दर्शन हुए।
पुजारी लालता प्रसाद द्वारा राधा अष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना करने के उपरांत जन्मोत्सव पर राधा रानी के श्रीदर्शन करवाए। पूरे वर्ष में राधा अष्टमी पर्व के दिन राधा रानी के चरणों के दर्शन भक्तो ने दर्शन किया।
इस अवसर पर बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, गोविंद साहू, श्याम जी साहू, राकेश साहू, माया आनंद, दिनेश अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, अनुराग साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।