उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों और बैंकिंग सेक्टर को किया सम्मानित

लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए.के. शर्मा ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 नगरीय निकायों और 15 बैकिंग इकाइयों को प्रेज़ पुरस्कार से सम्मनित किया। पीएम स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत इन नगरीय निकायों और बैंकिंग संस्थाओं ने शहरी स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे उद्यमियों को स्वावलंबी बनाने तथा उनके पुनरुत्थान के लिए ऋण उपलब्ध कराने व व्यवसाय के अनुरूप शहरों में जगह का चिन्हांकन कराने में सराहनीय कार्य किया है।

नगर विकास मंत्री  ए.के. शर्मा ने बुधवार को नगरीय निकाय निदेशालय में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ‘उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम’ विषय पर आयोजित Performance Recognition for Access to Financial Inclusion and Street Venders Empowerment (PRAISE-2023-24) प्रेज पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर संबोधित करते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए शहरी रेहड़ी पटरी व छोटे दुकानदारों की सहायता हेतु कदम उठाया था और यह योजना ऐसे लोगों के लिए अमृत समान रही। कोविड के दौरान रेहडी पटरी वाले तथा छोटे-छोटे व्यवसायियों का कार्य व्यवसाय ठप हो गया था, जिससे उनके सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया था।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि देश में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी प्रयास कर रहे हैं। मोदी जी की मंशा है कि लोग रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने। मोदी जी के प्रयासों से वैश्विक व्यापार के क्षेत्र में भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, जो देश वर्ष 2014 से पहले ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में वैश्विक स्तर पर 142वें स्थान पर था वह आज 50 से 60 वें स्थान पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हमारा देश छोटी-छोटी चीजों के लिए विश्व पर निर्भर था लेकिन अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। सैनिकों के ड्रेस से लेकर सभी आयुध सामग्रियां अब देश में ही बनाई जाने लगी हैं, प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है।

प्रधानमंत्री जी ने व्यवसाय व उद्योग के क्षेत्र में दुविधा बन रहे इंस्पेक्टर राज को खत्म किया। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया, जिससे देश व प्रदेश में औद्योगिक गतिविधिया बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था संचालित होने से घर बैठे ही रेलवे और हवाई जहाज का टिकट मिल जाता है, ऐसी ही व्यवस्था सभी नगरीय निकायों में भी हो जिससे कि लोगों को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज़ पारदर्शी तरीके से मिल सके।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा की विश्व जब कोविड-19 महामारी के प्रकोप में था, उस समय भारत में जो वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ वो स्ट्रीट वेण्डर्स थे। स्ट्रीट वेण्डर्स के पुनरूत्थान के लिए मा. प्रधानमंत्री जी ने इस लाभप्रद योजना पीएम स्वनिधि का शुभारंभ 01 जून, 2020 को किया था. इस योजनान्तर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी के रुप में प्रथम ऋण में 10 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

नगर विकास मंत्री  ए.के. शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर लोन परफॉर्मेंस में मेगा व मिलियन प्लस सिटीज में लखनऊ नगर निगम, मेजर सिटीज में गोरखपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद नगर निगम तथा टाउंस में बिलारीगंज तथा हाटा नगर पंचायत को पुरुस्कृत किया। इसी प्रकार लोन परफॉर्मेंस ऐट स्टेट स्तर पर मेगा व मिलियन प्लस सिटीज में लखनऊ व गाजियाबाद नगर निगम को, मेजर सिटीज में गोरखपुर, झांसी नगर निगम तथा बरेली नगरपालिका परिषद को, टाउन्स में नगर पालिका परिषद नवाबगंज, पडरौना, पिलखुवा, खतौली, बेला प्रतापगढ़, बलरामपुर, भरवारी, तथा नगर पंचायत में हाटा, बिलारीगंज टाउन, अनपरा को पुरस्कृत किया। स्वानिधि से समृद्धि में उपलब्धि पर मेगा व मिलियन प्लस सिटीज में वाराणसी नगर निगम को, मेजर सिटीज में झांसी व शाहजहांपुर को, टाउन्स में नगर पालिका परिषद सिकंदरा राव, नगर पंचायत सराय अकील व करारी को सम्मानित किया। स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने में जिन बैंकों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा उसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक आफ महाराष्ट्र, कनाडा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक को सम्मानित किया गया।

निदेशक सूडा अनिल कुमार पाठक ने बताया कि 07 जुलाई 2023 को मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के 1.25 लाख स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रथम/द्वितीय/तृतीय ऋण अन्तरित किये गये। 01 जून 2023 एवं 07 जुलाई 2023 को सभी जनपदों में स्वनिधि महोत्सव का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश को वर्ष 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रदेश को सम्मानित किया गया। डिजिटल परिवर्तन के लिए सरकारी प्रक्रिया पुनः अभियांत्रिकी में उत्कृष्टता हेतु जनपद वाराणसी को राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार मिला। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रेज पुरस्कार 2023-24 में प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रेज पुरस्कार 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रदेश की 4 नगर निकायों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ बतौर विशिष्ठ अतिथि प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ल, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, बैंकिंग संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स ने प्रतिभाग किया। सभी निकायों के अधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button