उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

डाउन लाइन ट्रैक एवं ओ.एच.ई. कार्य फिटनेस तथा क्षतिग्रस्त कोच का संरक्षा निरीक्षण किया

लखनऊ : रेल संरक्षा आयुक्त,नागर विमानन मंत्रालय/उत्तर पूर्वी परिमण्डल, लखनऊ  प्रणजीव सक्सेना ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी  मुकेश मेहरोत्रा, लखनऊ मंडल के अपर मंडल के प्रबंधक/इंफ्रा  राजीव कुमार तथा शाखाधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोण्डा-मनकापुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशन के पास 18 जुलाई 2024 को किमी. संख्या-638/19 पर गाड़ी संख्या 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिरेलमेंट होने के उपरांत दुघर्टना स्थल पर रेस्टोरेशन किए गए डाउन लाइन ट्रैक एवं ओ.एच.ई. कार्य फिटनेस तथा क्षतिग्रस्त कोच का संरक्षा निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के उपरांत वापसी में मोटर ट्रॉली द्वारा झिलाही-मोतीगंज के मध्य इंटरलाकिंग, क्रासिंग, कर्व के साथ ही साथ ओएचई, सिग्नल, परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन किया तथा रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ शिल्पी कनौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ प्रथम विनीत कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button