स्वतंत्र नई बाई पास लाइन का संरक्षा निरीक्षण 14 जून को

लखनऊ । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 14 जून 2024 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ऐशबाग(एक्स0)-मानकनगर(एक्स0) खण्ड पर मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, जनक कुमार गर्ग द्वारा स्वतंत्र नई बाई पास लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ, आदित्य कुमार एवं शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगें।
इस दौरान मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा ऐशबाग(एक्स0)-मानकनगर(एक्स0) खण्ड के मध्य आने वाले कर्व, रेल ओवर रेल ब्रिज, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश््चात ऐशबाग(एक्स0)-मानकनगर(एक्स0) खण्ड के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित स्पेशल टेªन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।