उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

आतिशी अविलंब जल संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलायें : वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली  : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जल मंत्री आतिशी द्वारा लगातार दिल्ली के जल संकट के लिए हरियाणा सरकार पर झूठे दोषारोपण की निंदा की है और कहा है की समझ से परे है की सुश्री आतिशी कब तक झूठ बोल कर दिल्ली वालों को जल समस्या पर गुमराह करेंगी।

सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जल समस्या कच्चे पानी की कमी या जल शुद्धिकरण की कमी से नही बल्कि वजीराबाद, सोनिया विहार, ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जल सटोरेज तालाबों में भरी गाद से जल बर्बादी, सप्लाई के दौरान जल चोरी एवं लीकेज से है। दिल्ली में शुद्ध जल का 53% चोरी या लीकेज से बर्बाद होता है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि जल मंत्री आतिशी अविलंब जल संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलायें।

Related Articles

Back to top button