उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

द मदद सहयोग गाइडेंस (एमएसजी) फाउंडेशन ने बच्चों का किया सम्मान समारोह

मेडिकल कैंप भी आयोजित 

लखनऊ । द एमएसजी फाउंडेशन ने डीआरवी कॉलेज, बादशाह नगर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।

द मदद सहयोग गाइडेंस (एमएसजी) फाउंडेशन ने ज़रूरत मंद 12 बच्चों को उनकी शिक्षा में सहयोग किया जिनके पास फीस जमा करने के पैसे नहीं थे उन्हें पैसों का बंदोबस्त किया और आज उन बच्चों ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया और बताया कि हम आगे पढ़ना चाहते हैं और बढ़ना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से आज द एमएसजी फाउंडेशन ने बादशाह नगर के पास सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया और इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमांशु बाजपेयी, बतौर अतिथि अहमद जमाल (चार्टड एकाउंटेंट एफ सी ए), डॉ. अराफात हसन रिज़वी (असिस्टेंट प्रोफेसर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी), रुचिता सुजाइ चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय), रिचा मनौचा (डिजिटल क्रीएटर), तरन्नुम नक़वी, हुर अब्बास मौजूद रहे।

हिमांशु बाजपेयी ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को बहुत ही सराहनीय बताया है।
इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की सराहना की।

द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद लोगों का मुफ्त चेकअप किया गया एवं उन्हें जरूरी दवाई भी मुफ्त में दी गई।


डॉ. टीम में जागृति आनंद शर्मा, डॉ. शिवम, डॉ. नाज़नींन बानो, डॉ. मोहम्मद् उस्मान मौजूद रहे ।
द एमएसजी फाउंडेशन की फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शुजा अब्बास, मिस्बाह, मुनतज़िर अब्बास, अतहर हुसैन एवं संस्थापक मोहम्मद सादिक मौजूद रहे।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button