उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

समय रहते जागरूकता एवं जांच ही एकमात्र बचाव है कैंसर से  : स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन

लखनऊ : स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निजी अस्पताल (मैक्स हॉस्पिटल )के प्रांगण में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर एवं गर्भाशय से संबंधित परेशानियों के समाधान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर फरहा अहमद ने स्तन कैंसर पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक माह आत्म परीक्षण करने के निर्देश दिए तथा स्तन में किसी भी प्रकार का दाना, फोड़े फुंसी या स्तन के रंग में बदलाव या स्तन की त्वचा में कठोरता आने जैसे विषय को सजकता से लेने के लिए सलाह दी एवं प्रत्येक महिला को जिसकी उम्र 40 के पार है उसे प्रत्येक 3 वर्ष में मेमो ग्राम करना जरूरी बताया। सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता करते हुए डॉक्टर हिमानी नेगी ने इसके चरण एवं उसकी पहचान व असुरक्षित यौन संबंध को प्रमुख कारण बताते हुए सर्वाइकल कैंसर के बचाव के उपाय तथा इसकी वैक्सीन को तेजी से अपनाए जाने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर मोहम्मद सोहेल ने सर्वाइकल कैंसर की पहचान व इसके लक्षण के प्रति अपना सुझाव दिए।

कैंसर के प्रकार लक्षण एवं उसकी बढ़ती हुई दर को कम करने के लिए कार्डियोलॉजी इंचार्ज नीमा पंत ने महिलाओं को कैंसर पर जागरूक किया तथा उस पर फैली हुई भ्रांतियां को दूर किया। डाइटिशियन अर्चना ने महिलाओं को अच्छे खान-पान व उचित आहार व्यवहार के लिए जागरूक किया,जुंबा ट्रेनर एवं नेचुरोपैथी योग गुरु रजनी ने महिलाओं को प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट योग आसन एवं जुंबा करना जरूरी बताया,कार्यक्रम में डॉक्टर मयंक ने संस्था द्वारा कैंसर फ्री इंडिया के मिशन को सराहनीय बताया तथा इसे और भी तीव्रता से चलाए जाने के लिए लोगों से आग्रह किया। संस्था की संस्थापिका/अध्यक्षा डॉ नीलू त्रिवेदी ने कैंसर के प्रतिवर्ष बढ़ते हुए आंकड़ों को कम करने के लिए कैंसर हो जाने के बाद नहीं बल्कि कैंसर ना हो उसके लिए जागरूक रहने की अपील की तथा उपस्थित सभी अतिथियों से निवेदन किया कि अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के जागरूकता अभियानों का संचालन करें तथा बालिकाओं को समय रहते एचपीवी वैक्सीन जरूर दिलवाएं ताकि आने वाला कल हमारा स्वस्थ हो सके। स्वस्थ स्त्री स्वस्थ भारत का नारा लगाते हुए संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं अतिथियो श्रुति अवस्थी,पुष्पा सिंह, प्रेम सिंह, लक्ष्मी सोनकर, सुधा शुक्ला, रवि कुमार, राजकुमार शुक्ला, समाजसेवी शाइस्ता अंबर, निहारिका,संगीता गोस्वामी, भाजपा प्रतिनिधि सिविता गोयल,मोनी मिश्रा,कल्पना धानुक आदि ने कैंसर फ्री इंडिया का संदेश देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button