श्रद्धा व धूमधाम ने मनाया इमाम हुसैन का जन्मदिन
प्रोग्राम में बड़ी संख्या में आशिकाने एहले बैत ने पहुचकर की शिरकत
लखनऊ। ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ व मोहम्मदी मिशन सरपरस्त हज़रत सैय्यद याकूब अशरफ व हज़रत सैय्यद आले मोहम्मद द्वारा नक्खास के एल डी ए मार्केट में लोगों को सप्रेम भेट देकर सम्मानित किया गया।
10वे जश्ने विलादत ए इमाम हुसैन अलेहिस्सलाम के मौके पर खुसूसी खिताब औलादे गौसे आज़म, जानशीन ए मख्दूम ए सिमना,आले रसूल, फरज़न्दे बतूल, खतीबे ए एहले बैत हज़रत मौलाना सैय्यद आलमगीर अशरफ अशरफी जिलानी किछौछवी ने किया।इस मौके पर नबीरे हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ सैय्यद हुसैन अशरफ ने इमामे हुसैन की जिन्दगी और उनकी कुर्बानियों को याद किया।
जशन का संचालन कारी गुलाबुद्दीन ने किया।तिलावत ए कुर्आन ए पाक
कारी इफ्तिखार आलम हबीबी ने किया।नात व मंकबत
हज़रत सैय्यद उवैस कादरी नक़वी, कारी अब्दुल हन्नान बोकाड़वी, कारी जहाँगीर गोण्डवी, कारी मुईनुद्दीन, असीफ बरकाती द्वारा पढ़ी गई।
कार्यक्रम की जे़रे सरपरसी हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की रही।ज़ेरे कयादत हज़रत सैय्यद याकूब अशरफ सरपरस्त ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की रही।कार्यक्रम की ज़ेरे सदारत हज़रत सैय्यद बाबर अशरफ प्रधान सचिव ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन व राष्ट्रीय अध्यक्ष सदाए सुफियाए हिन्द की रही।ज़ेरे हिमायत हज़रत सैय्यद शहाबुद्दीन अशरफ महासचिव
ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन
हज़रत सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ
यूथ अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की थी।जे़रे निगरानी
जनाब अब्दुल रहमान
ज़ोनल अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने की।जश्न ए विलादत ए इमाम ए हुसैन अलेहिस्सलाम में पहुँचकर सभी ने एहलेबैत के वसीले से अपने व अकबर नगर लखनऊ के लोगो के लिए दुआ की और एहले बैत से अपनी मोहब्बतो का इज़हार कर सवाबे दारैन से मालामाल हुए।
प्रोग्राम सदाए सुफियाए हिन्द, नक्खास, लखनऊ की जानिब से हुआ।