उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

संपूर्ण भारत में शराबबंदी की मांग को लेकर 30 जनवरी को जंतर मंतर पर विशाल सत्याग्रह : मुर्तजा अली

लखनऊ : राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आगामी 30 जनवरी 2024 हमारे प्यारे बापू के बलिदान दिवस पर दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले शराब बंदी सत्याग्रह की पूर्व तैयारी में लखनऊ स्थित मोर्चा कार्यालय 114, इन्साफ नगर पर मुर्तज़ा अली की देख रेख में आर्य समाज के प्रधान देवेंद्र पल जी की अध्यक्षयता में बैठक हुई ।

बैठक में सर्व सम्मत निर्णय लिया गया की 1000O सत्याग्रही की भागीदारी और उनके दिल्ली पहुंचने की ज़िम्मेदारी सभी साथियों ने ली है बैठक में यूथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष्य राजकुमार जी ने सत्याग्रह में 200O सत्याग्रही पहुंचाने का एलान किया ! आर्य समाज के प्रमुख देवेंद्र पाल वर्मा जी ने बड़ी संख्या में आर्य समाजियों को दिल्ली अपील की है !

शराबबंदी संघर्ष समिति के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हलीमा अजीम और इशरत बाग साहब ने मीडिया की जिम्मेदारी ली है.! राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति के लिए सदस्यों का ऐलान हुआ है जिसमें मुख्य रूप से आर्य समाज प्रमुखदेवेंद्र पाल वर्मा, सुल्तान सिंह, पी०सी कुरील,  आरबी लाल,  मुर्तुजा अली,  शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव मिर्जा इशरत बाग,  हलीमा अजीम, संजीव श्रीवास्तव उन्नाव, गिरजेश पांडे उन्नाव, राजेश कुमार सिंह, शाहिद सिद्दीकी खुर्शीद सिद्दीकी फहद हसन यह सब उपस्थित रहे मीटिंग में।

Related Articles

Back to top button