मीरां शाह वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित वार्षिक नातिया मुकाबले का आयोजन सम्पन्न
चिनहट स्थित दरगाह पर आयोजित प्रतियोगिता में माहम बानो प्रथम, आफताब हुसैन प्रथम
लखनऊ। मीरान शाह वेलफेयर सोसाइटी के तहत चिनहट स्थित दरगाह मीरान शाह में नात ख्वानी की वार्षिक तियोगिता आयोजित की गई। दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में दर्जनों शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी क्षमता, प्रतिभा एवं रुचि का परिचय दिया. प्रतियोगिता दरगाह के सेवक, सज्जादानशीन एवं संरक्षक सैयद मोहम्मद अतीक शाह की देखरेख में हुई।
पहले छात्रों का प्रदर्शन, फिर छात्राआंें का प्रदर्शन. निर्णायक के फैसले से दोनों ग्रुपों के 10-10 टॉपर्स को दूसरे चरण में नात पढ़ने का मौका दिया गया। इस राउंड में सभी प्रतिभागियों से धार्मिक और ऐतिहासिक जानकारी पर आधारित प्रश्न पूछे गए। जिन प्रश्नों का उत्तर छात्र नहीं दे सके, वे प्रश्न दर्शकों से पूछे गए।दर्शकों में से उत्तर देने वालों को पदक और उपहार भी प्रदान किये गये।इस आधार पर प्रतियोगिता का यह चरण अत्यंत रोचक एवं आकर्षक रहा। जवाब देने के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे।प्रतियोगिता में छात्राओं के समूह में महिम बानो को प्रथम, शिफा बानू को द्वितीय तथा निगार बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जबकि छात्रों के समूह में आफताब हुसैन प्रथम, शफी अहमद द्वितीय, साकिब अली को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को एक शील्ड, एक सिलाई मशीन, प्रमाण पत्र और एक वर्ष की फीस का चेक दिया गया।वहीं दूसरे स्थान पर रहे विजेताओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र, ग्रिाईंडर मिक्सर और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और इलेक्ट्रिक प्रेस दी गयी। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को मेडल और गर्म कम्बल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद् तमन्ना साहिबा ने विशेष रूप से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर सेवा निवृत आईएएस अधिकारी डॉ. अनीस अंसारी और शिया विद्वान मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने भी लोगों को सांसारिक अध्ययन के साथ-साथ धार्मिक अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हुए राजनीतिक रूप से सक्रिय होने पर जोर दिया।सैयद अतीक शाह ने इन अतिथियों का सम्मान भी किया।
इसके अलावा जमियत उमला यू0पी के सैयद मुहम्मद हसीन, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी फसीह उर रहमान, मुहम्मद इमरान खान,सलाहुद्दीन शिबू एडवोकेट,पत्रकारों में अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,अनवर आलम, मुजीबुर्रहमान,मुहम्मद जमाल,जावेद बेग, परवेज अख्तर ,शब नूर, शादाब अहमद, मुहम्मद अकरम, मुजीब बेग, मुहम्मद शोएब भी शामिल हुए और उन्हें सोसाईटी की ओर से शाल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इन अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन मुहम्मद गफरान नसीम ने किया। इस मौके पर दरगाह मस्जिद के इमाम कारी अबुल कलाम, दरगाह मदरसे के प्रिंसपल मौलाना अबुल कलाम, मुहम्मद आरिफ, दरगाह कमेटी के सचिव डॉ. खुशनमा अतीक के अलावा महिला शिक्षिकाओं ने भी निर्णायक की भूमिका निभायी।इस दौरान बीमारी के बावजूद सोसायटी के संरक्षक सैयद मुहम्मद शफीक शाह भी मौजूद रहे। उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई।आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।