अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, मांगा आशीर्वाद
लखनऊ। सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा के दिन रविवार को राजधानी के सभी छठ पूजा घाटों पर आस्था और प्रेम का सैलाब देखने को मिला। लाखों की संख्या में व्रती महिलाओं ने पूरे परिवार समेत डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपने परिवार, पुत्र और पति की दीर्घायु की कामना की। ऐशबाग स्थित मालवीयनगर पोस्ट आफिस पार्क परिसर में बनाए गए छठ पूजा घाट पर सैकड़ों की संख्या में व्रती महिलाएं दौरा में पूजा का सामान, प्रसाद ठेकुआ और फल लेकर पहुंची।
गन्ने और अन्य सामान लेकर उनके परिवार के लोग आगे-आगे चल रहे थे। यहां पर महिलाओं ने पहले से बनाए हुए सुशोभिता पर पूजा की, उनके साथ मदद के लिए घर-परिवार से आए हुए लोगों ने विधि-विधान से पूजा करवाने में पूरी मदद की। इसके बाद जैसे ही सूर्य भगवान डूबने को हुए व्रती महिलाओं ने पहले बनाए गए घुटने तक जलकुंड में खड़े होकर जल और दूध का अलग-अलग अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य देकर परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा।
मालवीयनगर पोस्ट आफिस पार्क परिसर में आयोजित छठ पूजा समारोह में मालवीय नगर वार्ड की पार्षद ममता चौधरी ने छठ पूजा महापर्व पर सूर्य देवता को अर्घ्य देकर सूर्योपासना की। पार्षद ममता चौधरी ने कहा कि छठ पूजा सबसे कठिन व्रत में से एक है। मैं उन सभी माताओं को नमन करती हूं जो इस साधना को कर रही है। छठी मैया हम सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे और लखनऊ को देश का सबसे बेहतर शहर बनाने में हम सबको को सबल प्रदान करें।