अधिकार सेना ने अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर मनाया न्याय संकल्प दिवस

लखनऊ । अधिकार सेना ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी वाले दिन यानि 27 अगस्त को “न्याय संकल्प दिवस” के रूप में मनाया। जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यकर्ताओं के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया व उचित माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए पूर्णतया संकल्पित आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का सीन रिक्रीयेट करते हुए उनको गिरफ्तार कर गाड़ी में डालकर हजरतगंज थाने ले गए जैसे कि उनको गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई थी और वह अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुये एफ आई आर की कॉपी मांगे जाने की बार-बार गुहार कर रहे थे।
अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कार्यकर्ता हजरतगंज थाने ले गए वहां थाने उन्होंने हवालात जाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद फोर्स ने रोक दिया इसके बाद वह हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर गए और वहां पर गांधी जी को नमन किया।