उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

सभ्य समाज की इस्थापना के लिए समाज का नशा मुक्त होना ज़रूरी है : मौ. कमाल अख्तर

लखनऊ :  ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा सी एस सी अकैडमी (सज्जादबाग हुसैनाबाद)के सहयोग से एक विशाल नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिनिधित्व किया। हर एक ने अपने वक्तव्य रखते हुए कहा समाज को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से जागरूक करना जरूरी है। विकास सेवा समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा समाज को प्रेम की जरुरत है,जहां मोहब्बत है वहां नशा नहीं हो सकता ।

आज के मुख्य अतिथि मौलाना कमाल अख्तर साहब ने कहा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से समाज को जागरूक करना बहुत जरूरी है ,कोई भी नशा केवल नशा करने वाले को ही नुकसान नही पहुंचाता बल्के इससे परिवार टूटते हैं, कभी कभी नशा समाज में अलगाव की स्थती पैदा करने का काम करता है, एक सभ्य समाज की स्थापना के लिए ये जरूरी है के समाज के हर वर्ग से नशे का पूर्ण रूप से अन्त हो। डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने कहा हम हर तरह से आपके मदद करने की कोशिश करेंगे आप मरीजों को लेकर बस हमारे पास आए हम आपकी मदद करेंगे! मौलाना अरशद नदवी साहब ने बताया के ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की जानिब से इस मौके पर हेलोलाइन जारी की गई है जिसके द्वारा समाज में जागरूकता कार्यक्रम ,नशे के रोगियों की काउंसिलिंग और डाक्टर के द्वारा उचित इलाज की व्यवस्था करना होगा। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती अबुल क़ासिम नदवी ने किया और धन्यवाद जेशान साहब ने किया।

इस मौके पर डॉक्टर अहमद अरशद डॉ रियाज अहमद मोहम्मद मियां मुफ्ती अ मुईद मौलाना जाहिद अब्बासी गुलशन आजाद वसीम फारुकी अश्वनी शुक्ला संदीप निगम, मिर्जा इसरार हुसैन सफक अल्वी अजरूद्दीन एडवोकेट अलीम मोहम्मद हमजा आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button