उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

गिटार कलाकारों ने मचाई धूम

तरंगों की लहर दि रिप्पल कोर्ड शो का हुआ आयोजन

लखनऊ : गिटार की तरंगों पर दि रिप्पल कोर्ड शो का कार्यक्रम में युवा आईआईटीयन इंजीनियर अभिषेक दत्त ‘कुकी’ व उनके गिटार म्यूजिक ग्रुप द्वारा 2 घंटे में 24 देश भक्ति, मोटिवेशन, रोमांटिक गीत गाकर व धुने बजाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी व दिल मोह लिया।

दि रिप्पल कोर्ड शो का आयोजन शहीद पथ स्थित सम्मिट बिल्डिंग के 15 फ्लोर के एक हाल में किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मोटिवेशन सॉन्ग मि० इंडिया फिल्म किशोर कुमार के गीत “जिंदगी की यही रीत है हार के बाद जीत है” व कर्ज फिल्म थीम पर “इक हसीना थी धुन पर जब आईआईटियन इंजीनियर अभिषेक दत्त द्वारा गिटार पर निकाली गई तो लोग भाव विभोर हो गए, मंच पर ही खुद श्रोताओं ने उन्हें गले लगा लिया।
डान ओमर डान्जा खुदरो रिमिक्स, सिम्फोनिया आन दि राक, दि फाइनल काउंट डाउन लव मी लाइफ यू डू, लेट मी लव यू ऑन माई वे आदि रोमांटिक इंग्लिश सॉन्ग व उनकी गिटार की धुनो पर लोग झूमने व तालियां बजाने को जहां मजबूर हुए वहीं जूली फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग की धुन माय हार्ट इज बीटिंग पर भाव विभोर हुए, काम डाउन लॉक डाउन, बदन पर सितारे लपेटे हुए, कौन दिशा में लेकर चला रे बटोहिया, लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में, चक्के पर चक्के (ब्रह्मचारी) इश्क होता नहीं सभी के लिए (जोगर्स पार्क) संसार एक नदिया है, गीत का श्रोताओं ने गिटार की धुन पर आनंद लिया। देशभक्ति के गीत “मेरे देश की धरती सोना उगले” प्रीत जहां की रीत सदा” “भारत का रहने वाला हूं “यह मेरे वतन के लोगों” गीत की धुनो को लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना तथा तालियां बजाकर आईआईटियन इंजीनियर अभिषेक दत्त व उनके ग्रुप कलाकार रोनी, श्याम जीत, प्रियांशु श्रीवास्तव, पार्थ द्विवेदी, सौरव सिंह का उत्साह वर्धन किया। दुबई से आए इंजीनियर रवि दत्त, एलआईसी अधिकारी राम अचल, संपादक संदीप कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर प्रान्जलि दत्त, भानु प्रताप, डॉक्टर पेले, उप निदेशक सूचना सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार, एडवोकेट मनोज पांडे आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button