उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
लोक संस्कृति शोध संस्थान की मासिक लोक चौपाल 9 अगस्त को

लखनऊ : लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा मासिक लोक चौपाल श्रृंखला के अन्तर्गत इस माह की चौपाल ‘अगस्त क्रान्ति दिवस’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति संगीत-नृत्य प्रस्तुति एवं तद्विषयक परिचर्चा *बोलो मेरे संग जय हिन्द,* बुधवार, 9 अगस्त 2023, सायं 4 बजे से 5:30 बजे तक, *उमराव धर्मशाला, डालीगंज, लखनऊ (वातानुकूलित, जेनरेटर युक्त) में होगी। गीत-संगीत देशभक्ति पर केन्द्रित होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष अग्रवाल जी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अध्यक्ष, अग्रसेन पब्लिक इण्टर कालेज, गोमती नगर, लखनऊ भी उपस्थित रहेंगे। चौपाल की प्रतीकात्मक सहयोग राशि 100 ₹ है, जो नीचे दिए नंबरों पर गूगलपे/पेटीएम अथवा कार्यक्रम स्थल पर नगद दी जा सकती है। सभी चौपाली कृपया समय से पधारें, अनुरोध है।