लखनऊ.महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्थानीय लोगों द्वारा नहर कटान की सूचना पर कनौसी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
प्रातःकाल ही स्थानीय लोगों ने महापौर को सूचना दी कि शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के सामने नहर कट गई है जिससे नहर का पानी गाँव मे आ गया है।
सूचना पर महापौर ने तत्काल कनौसी गांव का निरीक्षण नगर निगम के अधिकारियों संग किया।
मौके पर पहुँचकर महापौर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इस अवसर पर महापौर संग अवर अभियंता सनी कन्नौजिया जी,जोनल सैनिटरी इंस्पेक्टर राजेश कटियार जी उपस्थित रहे।