उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ बार एसोसिएशन एवं आदर्श व्यापार मंडल ने हाथ मिलाया

व्यापारियों के हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा अधिवक्ता समाज : सुरेश पांडे

लखनऊ बार एसोसिएशन एवं 
                    चेरिश टाइम्स न्यूज़ 
                   लखनऊ. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार देर शाम लखनऊ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश पांडे का स्वागत किया गया.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश पांडे अधिवक्ता साथियों के साथ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पहुंचे
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने लखनऊ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश पांडे को पुष्पगुच्छ भेंट कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.
तथा संगठन के प्रदेश एवं नगर पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाएं एवं अंग वस्त्र पहना कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश पांडे को जीत की बधाई दी तथा उन्हें गणेश जी की प्रतिमा भेंट की
नवनिर्वाचित लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडे ने व्यापारियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया.
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडे ने बोलते हुए कहा व्यापारी समाज सबसे महत्वपूर्ण समाज है व्यापारियों द्वारा ही देश और प्रदेश की सरकारों को राजस्व देने तथा रोजगार देने का कार्य किया जाता है.
तथा प्रत्येक सामाजिक कार्यों में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है उन्होंने व्यापारियों की सभी समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का वायदा किया.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशआदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा अधिवक्ता समाज और व्यापारी समाज एक दूसरे के पूरक है तथा अधिवक्ताओं के बिना न्याय की कल्पना नहीं की जा सकती.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडे एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने राजधानी लखनऊ के व्यापारियों एवं जनता के हितों के लिए मिलकर सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्य करने की घोषणा की.
व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं ने हाथ उठाकर एकजुटता दिखाई

इस अवसर पर रमेश कुमार मिश्रा ,अधिवक्ता राकेश पाठक, अरविंद कुमार, विनय कुमार पांडे ,आशीष हितेषी,अश्वनी हितेषी, आनंद हितेषी ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर साकेत चतुर्वेदी ,लखनऊ वरिष्ठ महामंत्री दीपक लंबा, महामंत्री विजय कुमार, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, मसीह उज्ज जमा गांधी ,मोहम्मद फुरकान, व्यापारी नेता राधेश्याम शर्मा ,उमेश संवाल, पंकज अरोड़ा, राजाराम रावत ,मनीष श्रीवास्तव, श्याम सुंदर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव ,भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button