उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
सैमसंग ने भारत में अगले गैलेक्सी स्मार्टफोंस के लिए प्रि-रिज़र्व शुरू किया

-
लखनऊ. सैमसंग इंडिया ने घोषणा की है कि ग्राहक 10 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट से पहले अगले गैलेक्सी स्मार्टफोन को प्रि-रिज़र्व करा सकते हैं। स्मार्टफोंस की अरली एक्सेस पाने के इच्छुक ग्राहकों को अपने प्रि-रिज़र्व ऑर्डर पर विशेष ऑफरों का लाभ भी मिलेगा।
ग्राहक अगले गैलेक्सी स्मार्टफोन सैमसंग.कॉम और सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर्स पर 1999 रु. की टोकन राशि देकर प्रि-रिज़र्व कर सकते हैं। जो ग्राहक अगले गैलेक्सी स्मार्टफोन प्रि-रिज़र्व करेंगे, उन्हें डिवाईसेज़ की डिलीवरी के बाद 5000 रु. मूल्य का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
गैलेक्सी अनपैक्ड 10 अगस्त को सैमसंग न्यूज़रूम इंडिया पर भारतीय समयानुसार शाम 6ः30 बजे लाईवस्ट्रीम होगा।