उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

डालीगंज बाजार में आयोजित कैंप में 26 व्यापारियों के खाद्य लाइसेंस बने

                   चेरिश टाइम्स न्यूज़ 

              लखनऊ. डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल के बैनर तल उमराव सिंह धर्मशाला में अध्यक्ष मनीष गुप्ता, लखनऊ युवा व्यापार मंडल महामंत्री अनुराग साहू ने कैंप लगाया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने खाद्य विभाग का लाइसेंस आवेदन किया ।

खाद्य विभाग से खाद्य सुरक्षा
अधिकारी सुमित चौधरी, पूनम यादव कैंप में उपस्थित होकर व्यापारियों के लाइसेंस से संबंधित समस्याओं का निदान के साथ जरूरी दिशानिर्देश दिए तथा व्यापारियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा नए खाद्य लाइसेंस बनवाए तथा पुराने लाइसेंस रेनवाल करवा ले। कैंप में डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता,रामू गुप्ता,पवन तलवार,अनुराग साहू, मनोज सिंह पुजारी,सोनू जयसवाल, रामू गुप्ता, सनी वर्मा,जितेंद्र गुप्ता,रंजीत दिनेश,जगदीश, विशाल अजय,राजू वर्मा जी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button