उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

उप. शिक्षा निदेशक ओ.पी. मिश्र को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन

                      चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ : पुरानी पेन्शन को बहाल किए जाने, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितकरण किए जाने, वित्त विहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा तथा समान कार्य के लिए समान वेतन, एवं सेवा शर्ते लागू किए जाने, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, जनवरी, 2022 से देय मॅहगाई भत्ता का भुगतान आदि 17 सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरना के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप. शिक्षा निदेशक ओ.पी. मिश्र को प्रदेशीय मंत्री डा. आर.पी. मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आर.के. त्रिवेदी द्वारा सौपा गया।
इसी के साथ जनपद स्तरीय समस्याओं का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) डी.के. सिंह राठौर तथा लेखाधिकारी मनोज कुमार को प्रेषित किया गया। तेज बारिश के बावजूद धरने में भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाए सम्मिलित हुए। धरने का नेतत्व प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा.आर. पी. मिश्र ने तथा संचालन जिलाध्यक्ष डा. आर.के. त्रिवेदी ने किया।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का दायित्व निर्वहन करने वाला शिक्षक समुदाय जो विकट से विकट परिस्थितियों में भी निर्धारित सीमा में आगे बढकर दायित्वों का निर्वहन करता रहा है। ऐसी स्थिति में सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षको की मांगो एवं समस्याओं पर सरकार की दृष्टि न जाना शिक्षक समुदाय को आक्रोशित कर रही है। परिणाम स्वरूप जिला संगठन संघर्ष के लिए बाध्य है।
धरने में प्रमुख रूप से के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा.आर. पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आर. के. त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, जिला मंत्री महेश चन्द्र, काषोध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, इनायतउल्लाह खां, इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अनुराग मिश्र, डा.एस.के.माणि शुक्ल, डा
पी.के. पन्त, मन्जु चौधरी, आरती वर्मा, डा
दिव्या श्रीवास्तव, राजकुमारी, विनीता श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष एस.के.एस. राठौर, डा.सुशील त्रिपाठी, आर.एस. गौतम, आर.पी. सिंह, रजनेश शुक्ल, विनीत तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, रश्मि श्रीवास्तव, मनोरमा इन्दु, सत्यपाल सिंह, साकेत सौरभ बन्धु, स्वप्निल वाटसन, आजाद मसीह, सुमीत अजॉय दास, नवीन प्रकाश मसीह, राजीव डी. दयाल, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, साधना श्रीवास्तव, आदि उपस्थिति थे।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button